Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि कोयला ही हीरा बनता है? या यूँ कहे कि कोई भी कार्बन आधारित पदार्थ चाहे वो राख ही क्यों न हो, हीरों में परिवर्तित होने का नर्संगिक गुण रखते हैं। सदियों तक जमीन में गहरे दबे रहना, उच्च तापमान और बहुत उच्च दबाव की वजह से ही ये पदार्थ “कुछ नही” से “हीरा” बन जाते हैं।
और यही सिद्धांत हमारे जीवन पर भी लागू होता है।
हम सब जानते हैं कि प्रतिभाएँ अपनी पहचान स्वयं बना लेती हैं। उनका हौसला और इच्छाशक्ति उन्हें शून्य से शिखर तक ले जाने का कार्य करती हैं और वो हर तरह की बाधा, संघर्षों व अड़चनों के बावजूद ऐसी सफलता प्राप्त करते हैं कि समाज और संसार लिए उदाहरण बन जाते हैं।
यही वजह है कि चाहे कितना भी समय बदला हो, युग बदले हों, परिस्थितियां बदल गई हों, फिर भी कड़ी मेहनत व लगन से सफलता के लिए किया गया प्रयास अपना सुफल देने में, चमत्कार दिखाने में कभी भूल या देरी नहीं करता और यही कारण है कि अभावों के बीच रहकर, उच्च दबाव तथा कठिनाइयों में रह कर सफलता पाने के इतिहास युगों युगों से लिखे गए हैं, रचे गए हैं और आगे भी रचे जाते रहेंगें।
आपके संकल्प, सकारात्मक चिंतन, आंतरिक व्यक्तित्व, आपके निरन्तर किये गये प्रयास और शुभ कार्य जल्द ही आपकी असाधारण शक्तियों और विलक्षण प्रतिभाओं को प्रकट तथा उदय करें। आपकी सोच पहले से अधिक विस्तृत एवं परिष्कृत हो जाये। आप जल्द ही खुशहाल जीवन और उज्ज्वल भविष्य की रचना कर पायें। आपके घर आंगन और संसार मे सदैव प्रेम, उत्सव और हर्षों-उल्लास बना रहे। आपके सभी द्वंद्व और विकार खत्म हो जायें। ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है। मंगल शुभकामनाएं। 💐💐
👌👌
LikeLike