Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
ये ठीक है कि ईश्वर सब जगह मौजूद है, पर आप जिस भाषा मे सबसे बात करते हैं, वो थोड़े ही आप से उस तरह से बात कर सकते हैं। उंनको जानने और समझने के लिए तो आपको अपने भीतर गहरे में जाना होगा। असल मे ही। तब जैसे सभी को हुए हैं, आपको भी उनके सच्चे दर्शन हो जाते हैं। पर आपको इस सबसे पहले ये अभ्यास करना होता है कि आपके हर छोटे – बड़े कार्य मे, आपके दिखने या देखने में, आपके कुछ भी कहने – सुनने में तथा आपके मौन में बस उनकी झलक हो, ये अहसास हो कि ईश्वर आपके भीतर है – सबके भीतर है और आप पर उनकी कृपा बरस रही है। प्रार्थना बस इन्ही दिव्य, सकारात्मक और स्वस्थ विचारों को बार बार खुद को याद दिलाना है। एक मायने में और कुछ नही। अपनी इसी प्रार्थना को अपने व्यवहार में शामिल करें – सभी के साथ आपसी सम्मान, समानता और सद्भावना के साथ रहें। 🙏
आपका खुद पर और उन पर अटूट विश्वास बना रहे, आपके अराध्य आपको निरंतर अच्छे कार्यों को करने के लिए शक्ति और प्रेरणा प्रदान करते रहें तथा आपके जीवन का हर पल एक उत्सव बना रहे, ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है।
मंगल शुभकामनाएं 💐💐