Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
क्या आप इस पल में कुछ खास होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, कोई विशेष लक्ष्य पूरा होने की, कुछ खास कहने की या सुनने की, अपनी किसी भूल को सुधारने की या किसी पछतावे के अलोप होने की…. नही यह क्षण प्रतीक्षा के लिये नही है, जो मन मे है उसे करने के लिये है, जीने के लिये है।
हर पल जीवन की धारा के साथ बहना, आनंद उठाना, जो प्राप्त है उसका उत्सव मनाना और लगातार नया महसूस करना ही जीवन है। अपने जीवन को और अधिक सफल, रोमांचक, संतुष्टिदायक और सार्थक बनाने का लगातार प्रयास करते रहना ही जीवन है।
याद रखें कि आपके हर क्षण का एक मोल है और आपका हर पल अनमोल है। इसको या किसी भी अन्य पल को यूँही जाया न करें। ईश्वर की कृपा आप पर सदा बनी रहे और आप का दिन मंगलमय हो। 💐💐
बहुत सुंदर रचना
LikeLike
धन्यवाद अनुपमा 🙏 मुझे खुशी हुई ये जानकर की मेरा ये लेख आपको पसंद आया। यूंही उत्साह बढ़ाते रहें। मंगल शुभकामनाएं।
LikeLike
बिलकुल आप ऐसे ही लिखते रहिए
LikeLike
बहुत खूब 🌈🌈
LikeLike
🙏🙏
LikeLike