Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
विश्व वन्दनीय गांधी जी और शास्त्री जी का जीवन अद्भुत नेतृत्व, देशभक्ति, ईमानदारी, दृढ़ संकल्प, कठोर अनुशासन एवं असाधारण आत्मविश्वास की अद्भुत मिसाल है।
सहनशीलता एवं सादगी से जीवन यापन करना तथा कड़े संघर्ष के बावजूद हर परिस्थिति में सर्वजन के प्रति करुणा और जगत के प्रत्येक जीव के साथ मैत्री निभाने का उनका जीवन दर्शन पहले के मुकाबले आज ज्यादा प्रासंगिक है।
साधारण से जीवन मे अपने सत्कर्मों से जीवन को उसके गौरवपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाने वाले हमारे प्रेरणाश्रोत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत शत नमन।