Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
शरद #नवरात्रि का तीसरा दिन जगत जननी माँ जगदम्बा के तृतीय स्वरूप माँ #चंद्रघंटा को समर्पित है। माँ के इस माथे पर अर्धचंद्र लिए स्वरूप में साहस के साथ सौम्यता तथा वीरता के साथ विनम्रता का विलक्षण योग है।
माँ से प्रार्थना है कि हमे सभी नकारात्मक विचारों, चिंताओं, अवसादों, असमंजसता, ईर्ष्या, घृणा, लालच, तुनक मिजाजी तथा घमंडीपन से मुक्त कर के सकारात्मक विचारों से भर दें। हमे निरंतर अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रेरणा और शक्ति प्रदान करें। हमारे हर पल में तीज त्यौहार एवं उत्सव बने रहें, ऐसी मेरी कामना है। #जयमातादी 🙏