Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
शारदीय #नवरात्रि का चौथा दिन दुर्गा माता के चतुर्थ रूप मां #कूष्मांडा की आराधना का दिन है। माँ इस रूप में अष्टभुजाधारी है, अस्त्र शस्त्र के साथ माँ के हाथ में अमृत कलश भी है। इस सृष्टि में तथा हर जीवात्मा में तेज, प्रकाश और ऊर्जा इन्हीं की कृपा है।
माँ से प्रार्थना है कि हमारी सब आधियों-व्याधियों तथा रोग-शोक का अंत कर हमारी आयु, आरोग्य, यश, बल और बुद्धि में तेजी से वृद्धि हो ऎसा आशीर्वाद प्रदान करें। हमे विकास और उन्नति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ साथ साहस, सहायता एवं अवसर प्रदान करें। हमारी सकारात्मक सोच एवं शुभ कार्य हमारे कुल की कीर्ति में तेजी से बढ़ोतरी करें, माँ भवानी से आज ये प्रार्थना है। #जयमातादी 🙏