Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
यह संसार आनन्दस्वरूप, सर्वशक्तिमान एवं सर्वव्यापक ईश्वर की ही रचना है और आपको तथा मुझे जीवन में जितना कुछ भी ईश्वरीय उपहार स्वरूप मिला हुआ है, वह अपार और अमूल्य है।
इसीलिए जितनी साधन-संपन्नता एवं लौकिक-पारलौकिक अनुकूलतायें हमे प्राप्त हैं, उनके प्रति प्रासादिक भाव रखना ही ईश्वर की असली प्रार्थना है।
सदा शुभ भावना और शान्त वृति को धारण करे रखना, प्रेम और स्नेह को अपने जीवन का आधार बनाये रखना तथा सरल-विनम्र और निराभिमानी बने रहने का प्रयास करते रहना ही हमारी उनके प्रति प्रार्थना है।
अपने जीवन को परिवार, समाज व सृष्टि के लिए उपयोगी बनाने का निरन्तर प्रयास करना, अपनी श्रेष्ठताओं के विकास के लिये निरन्तर प्रयत्नशील रहना तथा ईश्वरीय अनुग्रह का दैनिक स्मरण ही हमारी प्रार्थना है।
मेरे आराध्य प्रभु से प्रार्थना है कि आपका जीवन जल्द ही सार्थकता, सकारात्मकता और पूर्णता: से भर जाये तथा आपका हर नया दिन आपके लिये कोई शुभ समाचार लाये, अच्छा स्वास्थ्य और भव्य सफलता लाये। मंगल शुभकामनाएं 💐