Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आप सभी को को चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष २०७८ विक्रम संवत की बधाई।
माँ दुर्गा की उपासना का ये नौ दिन का महापर्व असल मे अपने आत्मसंवरण का अवसर है। व्रत, प्रार्थना, ध्यान और जप द्वारा अपने मन को शुद्ध और पूरी तरह संतुलित करने का अवसर हैं। अपने अंदर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का अवसर है। अपने जीवन को सरल एवं सहज बनाने का अवसर है। अपनी स्वयं की अनन्तता, दिव्यता – अपने सामर्थ्य की अनुभूति करने के लिए है। अपनी आंतरिक शक्ति और शुभ ऊर्जा को बढ़ाकर अपनी आत्मा को पोषित करने का अवसर है। उम्मीद है आप इस महापर्व का पूरी तरह से लाभ उठाएंगे।
मैं माँ भगवती से आपके सुखद, समृद्ध और सुदीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ। यह नव संवत्सर आपके जीवन में नई उमंग, हर्षोल्लास, सौभाग्य, अनेक नए सुखद अनुभव तथा नई सफलतायें लाएं और माता कालका देवी की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे इन्ही मंगलकामनाओं के साथ एक बार पुनः नववर्ष और नवरात्रि की मंगलमय शुभकामनाएं 💐