कोरोना के समय प्रार्थना

आज मैं सच मे दुःखी हूं। और शायद सभी हैं। शहर में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं है। कल रात जब मैंने एक रिश्तेदार के लिये कुछ अस्पतालों में बिस्तर खोजना शुरू किया तो मुझे वास्तविकता मालूम चली। पता चला कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। लोग अस्पतालों में बिस्तर पाने के लिए कारों, एम्बुलेंस, शिविरों और सड़कों पर जाने कब से इंतजार कर रहे हैं। कोई भी व्यवस्था, रसूख, सम्पर्क या राजनीतिक आदमी आपके लिए ऑक्सिजन सिलेंडर या बिस्तर की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं है। वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं हैं। जीवन रक्षक दवाएं अनुपलब्ध हैं। तब मालूम चला कि हम कितने लाचार हैं।

जब आप TV पर देखते हैं कि शहर के बड़े अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण रोगियों की मृत्यु हो रही है, अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने के लिए न्यायालयों से संपर्क करना पड़ रहा है, अस्पतालों को TV पर आकर ऑक्सीजन मांगनी पड़ी रही है तो मन व्यथित हो उठता है।

जब TV पर ये देखने को मिलता है कि राज्य सरकारें अभी भी ऑक्सीजन का दावा करते हुए एक-दूसरे के साथ लड़ रही हैं, इस महामारी के बावजूद इलेक्शन में बिजी हैं, एक दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं तो मन खिन्न हो उठता है।

देश में दिनों दिन कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है और जब प्रतीत हो रहा है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है तो आप जो भी जरूरी उपाय हैं, जो भी दिशा निर्देश आपको उपलब्ध है उन्हें अपना कर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ कि जो लोग इलाज के लिए चक्कर काट रहे हैं उन पर विशेष कृपा करें, उन्हें ठीक कर दें, उन पर आज अपने अमृत क्लश से कुछ अमृत की बूंदे बरसा दें। हम पर तरस खा कर, हमारी मजबूरी, लाचारी तथा हमारी अयोग्यताओं को देखकर हम पर रहम करें और हमे अपनी जीवन दायिनी ज्योति व शक्ति का दान दें। शुभ चाहना व शुभ करना सभी के स्वभाव का एक जरूरी हिस्सा बन जाए, ऐसा कोई जादू कर दें 🙏

हे शुभकर्ता, सबका शुभ हो, सब स्वस्थ रहें और ये महामारी जल्द ही खत्म हो जाये, आज मेरी ये प्रार्थना कबूल करें। मंगल शुभकामनाए।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: