Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
एक बात आपको हमेशा याद रखनी होगी कि आपका स्वास्थ्य, आपकी सेहत, आपकी सांसे, आपका जीवन और आपकी सफलता सिर्फ आपके इरादों, लगन, मेहनत और निरन्तर किये गए शुभ प्रयासों पर ही निर्भर करती है और किसी चीज़ पर नही।
मेरी या किसी अन्य शुभचिंतक की इच्छाओं, सहायता और कामनाओं से आपको कुछ खास लाभ नही होने वाला है। केवल आप खुद ही हैं जो अपनी सेहत, खुशियों और कामयाबी को प्रभावित कर सकते हैं।
संबद्ध जानकारी देने के लिये, आपको प्रेरित करने के लिये, आपके उत्साहवर्धन के लिए हम सब हैं। मगर प्रत्येक श्वांस आपको स्वयं ही खिंचनी होगी और छोड़नी होगी, कोई अन्य ये काम आपके लिये कैसे कर सकता है?
याद रखिये ईश्वर भी उन्ही की मदद करते हैं जो खुद की मदद करते हैं। वो केवल तभी हस्तक्षेप करते हैं जब व्यक्ति स्वयं अपनी तकलीफों और चुनोतियों को दूर करने के लिए अपनी पूरी ताकत से और ईमानदारी से प्रयास कर रहा हो।
सकारात्मक सोच को अपनी जीवन शैली में ढालिये और प्रसन्न चित्त के साथ प्रगति की दिशा में सदैव सक्रिय बने रहिये, बस यही अंततः आपके सुख, शांति और सद्गति का कारण बनेगा।
मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ कि आपके अंदर के उस आत्मतत्व, बुद्धि, ऊर्जा और शक्ति को गतिशील बना दे जिसके लिए ईश्वर ने उसे चुना है, बनाया है और धरती पर भेजा है।
समग्र, संतुलित, समृद्ध, सुंदर और सुखद जीवन की कामनाओं के साथ साथ मैं उनसे प्रार्थना करता हूँ कि आपका शरीर और मन दोनों स्वस्थ बने रहें तथा आपकी शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता, कौशल और हिम्मत में दिन दूनी रात बढ़ोतरी हो। मंगल शुभकामनाएं 💐