Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
ज्यादातर बातों और घटनाओं को लेकर अगर आप खुद को शांत और सहज रखते हैं तो आपको अपनी आत्मा की आवाज सुनने लगती है, ईश्वर की आवाज सुनने लगती है और आप को उस बात और घटना के लिए मार्गदर्शन और हल प्राप्त हो जाता हैं जो आपको पहले पहल समझ में नहीं आता है।
इसीलिए आवश्यकता है की आप एक दम से उत्तेजित हो कर अपनी मूँछों पर ताव देकर अपनी शेखी बघारने और प्रतिक्रिया देने की बजाये, स्वयं की और उनकी आवाज सुनना और समझना शुरू करें। किसी भी परिस्थिति में अपनी सफलता को सुनिश्चित करने का ये सबसे कारगर उपाय है।
अपने चित्त को सुन्दर विचारों से परिपूर्ण रखते हुए आत्मोन्नति का भाव बनाये रखें और अपने जीवन को हर दिन अधिक सार्थक, श्रेष्ठ और सरल बनाने के लिए प्रयत्नशील रहें। बस यही हमारी एक मायने में प्रार्थना है।
मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ कि वे मन की बुरी भावनाओं, नकारात्मकता, भय, चिंता और सभी बीमारियों से आपकी रक्षा करें तथा आपके चारों तरफ सदैव सौम्यता, शुद्धता, शुभता एवं सुख – शांति पसारे रखें।
मैं आज उनसे ये भी प्रार्थना करता हूँ कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके लिए शुभ समाचार, नए सुखद अनुभव तथा नई सफलतायें लाएं तथा उनकी कृपा आप के परिवार पर सदैव बरसती रहे। मंगल शुभकामनाएं 💐