Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आपका सप्ताहांत अच्छा हो, शुभ हो, सुंदर हो और आसान हो।
आज आप आने द्वारा पूरे सप्ताह की गई कार्रवाई, दी गयी प्रतिक्रियाओं, अपने दावों और विचारों की समीक्षा कर सकते हैं। आपके द्वारा निभाई गयी भूमिकाओं और गतिविधियों पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
और जो भी कार्य सुकर्म और सत्कर्म की श्रेणी में आते हों, जिस भी गतिविधि से आपके जीवन में सही संतुलन, सुख, शांति और उन्नति प्राप्त होती हो, सद्भाव पैदा होता हो, जिस भी विचार और कार्रवाई से आस्था, प्रेम, अपनत्व, एकजुटता, आपसी स्नेह, सहयोग, आत्मीयता, प्रसन्नता और आनन्द में बढ़ोतरी होती हो, दूसरों का हौंसला और उत्साह बढ़ता हो ऐसी सभी कार्यो को आगे जारी रखने का निर्णय लें और जो भी कार्रवाई या प्रतिक्रिया दुष्कर्म और खराब श्रेणी में आती हों जिनसे आपको और किसी अन्य को दुख पहुंचा हो, आपको पछतावा हो रहा हो, आत्मग्लानि या तकलीफ हो रही हो तो बस उसे तुरन्त बंद करने का निर्णय कर लें।
अपने मन और आत्मा में जम गए अनावश्यक कचरे को जम कर साफ करने का भी प्रयास कर सकते हैं।
ये आत्मनिरिक्षण आपके जीवन को सहज, सरल, सुगम और सफल बनाने का सर्वोत्तम उपाय है।
मैं अपने आराध्य प्रभु से आज प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको सदैव निरोगी रखें, कोरोना सहित अन्य सभी प्रकार बीमारियों और संकटो से आपकी रक्षा करें तथा आपके सभी प्रयास और शुभ कार्य सफल हों।
मैं आज उनसे ये भी प्रार्थना करता हूँ कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके लिए शुभ समाचार, नए सुखद अनुभव तथा नई सफलतायें लाएं तथा उनकी कृपा आप के परिवार पर सदैव बरसती रहे। मंगल शुभकामनाएं 💐