Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
इस संसार में कोई खाली नहीं है, सब के सब पहले से ही भरे हुए हैं।
कोई प्रेम से भरा है और कोई घृणा से, कोई अहंकार से और कोई विनम्रता से, कोई बेचैनी से और कोई धीरज से, कोई उदासीनता से और कोई उत्साह से, कोई दुःख, खीज और खिन्नता से भरा हुआ, वंही कोई श्रद्धा, स्नेह, संतोष और आनंद से भरा हुआ है।
और अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि आपके जीवन में केवल वही घटित हो रहा होता है जो आप के ह्रदय और आत्मा में होता हैं।
एक बात और – जीवन ही परमात्मा है, मेरे लिए और आपके लिये। इसीलिए अपने जीवन को आनंदपूर्ण और उल्लासपूर्ण बनाये रखना, अपने जीवन के प्रति अहोभाव, धन्यता, जीवन के प्रति अनुग्रह की भावना रखना और सभी में उनकी उपस्थिति को महसूस करने का मतलब उनकी ही प्रार्थना है।
आप हमेशा खुश रहें, स्वस्थ रहें, मुस्कुराते रहें और आपका जीवन उत्साह, उमंग, प्यार एवं खुशियों के रंगों से भरा रहे, आपके सभी शुभ प्रयास सदैव सफल हों, आज यही सब प्रभु के श्री चरणों मे मेरी प्रार्थना है। मंगल शुभकामनाएं 💐