Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
अनिवार्यता, विवशता, निराशा, अयोग्यता, अस्वस्थता, अहंकार, अभद्रता, अज्ञानता, भ्रम और मूर्खता से बुद्धिमत्ता, शिष्टता, विनय, स्वच्छंदता, तत्परता, उत्साह, आशापूर्णता, समझ, सहजता, सरलता, धीरता, नीरोगता, योग्यता, स्थिरता और प्रसन्नता का सफर ही आपका एकमात्र प्रयोजन है, लक्ष्य है, उद्देश्य है और प्रार्थना है।
मेरे आराध्य प्रभु से विनती है कि आप सब की जीवन यात्रा हमेशा सुगमता से चलती रहे और आपके सब सपने और लक्ष्य जल्द ही पूरे हों तथा आप सब के घर आंगन और संसार में प्रफुल्लता, खुशी और आनंद की सुगन्धित हवा चारों ओर बहती रहे।
मंगल शुभकामनाएं 🙏🙏