Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आपका चित्त परम शांति को उपलब्ध हो, आपका मन सकारात्मक विचारों से सराबोर रहे, आपका हर समय अपने सर्वोच्च को उपलब्ध रहना, उत्साहित रहना, आपका स्वंय को इस ब्रह्मांड के साथ एकरस बनाये रखना और आपका सतत इस प्रयास में लगे रहना कि कैसे हमारे जीवन में और आसपास आनंद घटित हो सके, हर्षोल्लास का माहौल बना रह सके – आपकी सही और सच्ची प्रार्थना है, उनके प्रति मन से आभार प्रकट करना है।
शायद इसीलिए असली संतत्व और जीवन मे सफलता का एक अर्थ है – सदैव सदानन्द में जीना। वर्तमान क्षण में सम्पूर्ण रूप से जीना, इसमे परम आनंद को अनुभव करना तथा इस क्षण का यथासम्भव सदुपयोग करना ही महान उपलब्धि है, कुशलता है, परम सुख है तथा सौभाग्य है।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि आपका प्रत्येक नया क्षण आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये। आपके जीवन में सदैव उत्साह, आनंद एवं उल्लास का वास बना रहे। मंगल शुभकामनाएं 💐