Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
तुम्हारी देह बचाये या तुम्हारी आत्मा….
किसी के सुख की और किसी की हँसी की परवाह करे और तुम्हारे सुख-दुःख में भी सदा तुम्हारा साथ दें…
तुम्हे किसी के प्रभाव से बचाये, तुम्हे किसी विशेष के प्रभाव में लाये या फिर किसी को तुम्हारे प्रभाव से बचाये…
तुम में विश्वास भरे, तुम्हारे मन को एकाग्र रखे, तुम्हे निरोगी – स्वस्थ रखे, तुम्हे खुश रखे, तुम्हारी हर इच्छा पूरी करे, तुम्हारे सम्बन्ध ठीक रखे, तुम्हे सही निर्णय और चुनाव करने में भी तुम्हारी मदद करे, तुम्हारी तरक्की का ध्यान रखे और विजय को भी तुम्हारे सिरहाने ला कर रख दे…
किसी के टूटे मन को जोड़े या फिर किसी के मुसीबतों के पहाड़ को तोड़े…
किसी के साधनों को पूरा करे और किसी की साधना पूरी करे..
ईश्वर अकेला आख़िर क्या क्या करेगा,
तुम भी तो उसका थोड़ा साथ दो.. 🙏🏼🙏🏼