Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
माँ भगवती के कालरात्रि स्वरूप को समर्पित महा सप्तमी पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
कालका माई के श्री चरणों मे प्रार्थना है कि जो कुछ भी हमारे पास है – उसे अनन्त और अपरिमित बना दें, सभी प्रकार की नकारात्मकता, अस्वीकार्यता और अमान्यताओं को सकारत्मकता, स्वीकृति और मान्यता में बदल दें, सभी प्रकार की अव्यवस्था, हुल्लड़बाजी और अराजकता को सुव्यवस्था, अनुरूपता और नियमितता में बदल दें।
इन शारदीय नवरात्रों में आपको सभी रोगों, परेशानियों, उलझनो, दुविधाओं और पूर्वाग्रहों के भाव से मुक्ति मिले तथा आप, आपके परिजन और आपके आसपास मौजूद सभी स्नेह से सराबोर रहें, सुरक्षित रहें और आनंदित रहें, ऐसी सब मेरी उनसे आज प्रार्थना है।
जगतजननी माँ दुर्गा से आज मेरी प्रार्थना है की आपके प्रत्येक दिन में कोई ना कोई त्योहार हो, उत्सव हो, दावत हो तथा आपके घर-आंगन में सदा शुभता और मांगल्य की वर्षा होती रहे। मंगल शुभकामनाएं💐
कालका माई आपके श्री चरणों मे कोटि कोटि प्रणाम है 🙏🏼