Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
राम राम 🙏
आज गोवर्धन पूजा के दिन एक नई शुरुआत के लिए तैयार हों जाये। आज स्वंय को विश्वास दिलाएं की आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं – सक्षम हैं और जल्द ही आप अपनी कल्पना से भी बड़े सपनों को पूरा करने जा रहे हैं।
भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना है कि आने वाले समय मे आपके जीवन मे उत्सव, तीज त्यौहार, उपहारों और आगमन का तांता लगा रहे तथा प्रत्येक नया दिन नई खुशी, नई उमंग, उत्साह एवं नया उल्लास ले कर आये।
उनसे प्रार्थना है कि आपके जीवन को नए सपनों, नई उम्मीदों, नई संभावनाओं, अनदेखे रास्तों, नये नजरिए तथा उज्ज्वल, सुंदर और सुखद आश्चर्य और मधुर क्षणों से भर दें – सजा दें।
सबके रखवाले श्री कृष्ण को बारं-बार प्रणाम है 🙏