Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
दो छोटे छोटे चूहे क्रीम से भरी बाल्टी में गलती से गिर गये। एक चूहे ने जल्दी ही हार मान ली और डूब गया। लेकिन दूसरे ने हार नही मानी। उसने इतने हाथ पांव मारे की क्रीम का आखिर में मक्खन बन गया और मक्खन की सतह से हो कर वो बाहर आ गया।
आप कौन से चूहे हैं?