Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत पंचमी का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। ये पर्व इस आशा का प्रतीक है कि हर पतझड़ के बाद बहार आती है।
सुनहरी धूप, चारों तरफ हरियाली और खिले हुऐ फूल, चिडियों की चहक, तितलियों के रंग, शुद्ध वातावरण और सुहावना मौसम बना रहे, आपका मन सदैव हर्ष और प्रफुल्लता से भरा रहे तथा जीवन सौंदर्य – माधुर्य – ऐश्वर्य से परिपूर्ण रहे, यानी के प्रेम, सुख एवं समृद्धि का बसन्तोत्सव आपके जीवन में सदैव बना रहे, आज यही प्रभु से प्रार्थना है।
विद्या, वाणी, कला व संगीत की देवी माता सरस्वती जी को सत सत नमन है 🙏