Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
हमारे मन की मलीनता, हमारी आंतरिक दुर्बलताएँ और मूढ़ता तथा हमारा अहंकार ही हमारी आत्मिक और आध्यात्मिक उन्नति में सबसे बड़ी बाधा है। आज महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर नन्दीश्वरपूजित भगवान शिव और माता पार्वती से प्रार्थना है कि हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे, हमारे सतगुणों में बढ़ोतरी करें और हमें कुत्सित भावनाओं से मुक्त कर हमारी लौकिक तथा पारलौकिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें।
आपके घर का कोना-कोना सुख, समृद्धि और आनंद से सराबोर रहे तथा खुशियां हर पल आपके घर-आंगन में अठखेलियां करती रहें, इन्ही सब कामनाओं के साथ साथ मैं समस्त जगत के रचियता और इसका पालन पोषण करने वाले श्री गौरीशंकर भगवान से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि वे हमेशा आपकी रक्षा करें और उन की कृपा से आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।
ॐ त्र्यम्बकं स्यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥