Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
चैत्र नवरात्र एवं नववर्ष विक्रम संवत 2079 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपके सुख, समृद्धि, आरोग्य तथा उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ मैं आज जगतजननी माँ दुर्गा से प्रार्थना करता हूँ कि हम सबके लिये ये नववर्ष अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में श्रेष्ठ साबित हो।
इस नव वर्ष में आपके सभी सपने और इच्छाएं पूरी हो जायें, आपके चारों तरफ सदैव हँसी ख़ुशी का वातावरण बना रहे तथा आपके घर-आंगन में सदा शुभता और मांगल्य की वर्षा होती रहे, इन्ही सब कामनाओ के साथ साथ मैं आज हरसिद्धि मां के दरबार में प्रार्थना करता हूँ कि इस नव वर्ष में हम सब पर अपनी दैवीय कृपा एवं मेहर सदा बनाए रखें।
जय माता दी 🙏