Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
माता महागौरी की स्तुति, आराधना और उपासना के पावन पर्व दुर्गा अष्टमी की आप सब को हार्दिक शुभकामनाएं।
सभी भक्तों के कष्ट हरने वाली, सबकी झोली खुशियों से भरने वाली माँ भगवती से प्रार्थना है कि आपके घर आँगन में माता के जयकारे हमेशा लगते रहें और खुशियों के भंडार सदा भरा रहे।
आप हमेशा स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें और आने वाला प्रत्येक नया दिन मंगलमय, आनन्दमय, हर्षोल्लास पूर्ण हो इन्ही कामनाओ के साथ मैं आज महाकाल बाबा और माता हरसिद्धि जी से प्रार्थना करता हूँ कि आपके सभी अधूरे कार्य तेजी से पूरे हों 🙏
देवी सर्वभूतेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: