Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
मेरे आराध्य श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
मैं आज उनसे प्रार्थना करता हूँ कि उनका आशीर्वाद हम सब पर अनवरत बना रहे, वे सदैव हमारे साथ रहें और उनका संरक्षण व मार्गदर्शन हम सब को सदैव प्राप्त रहे, इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ साथ मैं आज उनसे ये भी प्रार्थना करता हूँ कि हमारे जीवन में बल, बुद्धि और साहस के साथ साथ संयम और साधुता भी बनी रहे।
पवनपुत्र से ये भी प्रार्थना है कि हमारे सभी शुभ संकल्प तेजी से पूरे हों और असंभव से लगने वाले लक्ष्य भी जल्द ही संभव हो जाये। हम सब हमेशा स्वस्थ रहें और खुश रहें, ऐसी मेरी उनसे विनती है। मंगल शुभकामनाएं। 💐
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सूरभूप॥
जय बजरंगबली। 🙏🏻