Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आज आप सभी के लिये अशेष मुस्कुराहटें, अतुलनीय प्रसन्नताओं के क्षण तथा आपकी शतायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना के साथ केसरीनंदन से विनती है कि उनका आशीर्वाद आपके घर-संसार में सभी पर सदैव बना रहे।
आपकी सरलता, विनम्रता, मंगलकारी बातें, सभी का आदर करने की प्रवर्ति, आपके दृढ़ संकल्प तथा निरंतर एवं ईमानदार प्रयास और उनकी कृपा से आपके प्रत्येक कार्य पूरे हों – सिद्ध हों।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु से प्रार्थना करता हूँ की जल्द ही आपकी सभी श्रेष्ठ एवं दिव्य संभावनायें तथा आध्यात्मिक आकांक्षाएं पूरी हों और लोक-परलोक में श्रेय प्राप्त हो।
श्री राम दूताय नम:। ॐ हं हनुमते नमः।