Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
बुद्धि और ज्ञान के देवता, प्रथम पूजनीय, विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेशजी के जन्मोत्सव श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को ढेरों बधाई।
सिद्धिविनायक से प्रार्थना है कि आपके सद्गुणों में, सत्कर्मों में, सत्प्रवृत्तियों में और सदस्वभाव में निरन्तर बढ़ोतरी हो, ईश्वरीय पवित्रता और महानता से सुसम्पन्न आपकी आत्मा जल्द ही जाग पड़े जिससे आपकी आत्म उन्नति एवं अप्राप्त की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके तथा सभी प्रकार की शुभ सम्पदायें और विभूतियां चारों तरफ से खींच कर आपके आस पास जमा होने लगें।
आपके उत्तम स्वास्थ्य, मंगलमय जीवन और शतायु की कामना के साथ साथ भगवान विनायक से ये भी प्रार्थना है कि आपके जीवन में जो भी विघ्न-बाधाएं आ रही हैं वे जल्द ही दूर हो जायें।
एक बार पुनः आपको श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः।
निर्विघ्नं कुरु मे देवः सर्वकार्येषु सर्वदा।।