रविवारीय प्रार्थना – जब एक नन्हीं चिड़िया को अपनी राह का पता है तो किसी इंसान को क्यों नहीं?

हम सब जानते हैं कि ईश्वर यानी वह ऊर्जा जिसे आध्यात्मिक भाषा में आत्मा या ईश्वरीय तत्त्व कहा जाता है वह हम सब के भीतर विद्यमान हैं।

प्रभु से प्राप्त असीमित कृपा का, इस ऊर्जा का, अपनी क्षमताओं का और जो श्रेष्ठता और बुद्धिमत्ता पहले से प्राप्त है उसका उपयोग कैसे करना है ये हम सबका व्यक्तिगत निर्णय होता है। किस राह पर चलना है ये हमारा स्वंय का निर्णय होता है। एक नन्हीं सी चिड़िया आकाश में मीलों सफर करके वापस अपने घोंसले में सफलता पूर्वक आ जाती है। जब एक नन्हीं सी चिड़िया को अपनी राह का पता है तो किसी इंसान को क्यों नहीं? आप स्वयं खुद को गलत रास्तों पर ले कर जाते हैं, धकेलते हैं, कोई दूसरा नही।

मुझे सच मे समझ नही आता कि जब उनसे प्राप्त ऊर्जा, श्रेष्ठताओं और शक्तियों के माध्यम से जब आप ऋषि हो सकते हैं, देवता हो सकते हैं तो फिर पशुवत आचरण क्यों करते रहते हैं, अवांछनीय कार्यों कर क्यों दु:ख भोगने के अधिकारी बनते हैं। जिन आध्यात्मिक गुणों से हम सब पहले से ही सम्पन्न हैं, जो हम में से प्रत्येक को ईश्वर की ओर जाने की अनन्त यात्रा में सहायक है, उन गुणों को विकसित करने की बजाय क्यों हम ऎसी दुष्प्रवृत्तियों में जकड़े रहते हैं जो हमे पतन के गर्त तक पहुंच कर ही दम लेती हैं। बड़ी हैरानी की बात है 🤔।

अपने महान प्राचीन पवित्र धर्मंग्रंथो को पढ़ने और रटने के साथ साथ उन्हें समझना और उन्हें अपने दैनिक जीवन मे अमल में लाना, अपने आचरण और दैनिक व्यवहार में लाने के निरन्तर प्रयत्न ही हमारी सर्वोच्च प्रार्थना होगी, ऐसा मेरा विश्वास है। सिर्फ दिखावे के लिये होठों से पूजा और प्रार्थना की बजाये दिल से उन्हें याद करना उनका मनन करना प्रार्थना होगी। अपने दिल को साफ करना और इसे पवित्रता, कृतज्ञता और करुणा से भरा रखना ही हमारी श्रेष्ठ प्रार्थना होगी।

याद रखें कि आपके मन का शुद्ध एवं सन्तुलित बने रहना और जीवन का सुगम, सुलभ, सरल और सार्थक बने रहना ही आपको सांसारिक रूप से समृद्ध बना सकता है, आध्यात्म की चोटी पर पहुंचा सकता है तथा अद्भुत आनंद और अद्भुत अनुभूतियों को प्रदान करा सकता है, कुछ और नही।

मैं आज अपने आराध्य प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि आपके अज्ञान और मूर्खता से पैदा हुए सभी भ्रम, भय, दुःख और क्लेश खत्म हो जायें, आपका अंतःकरण दिव्यता, शुभता और आनंदमग्नता से भर जाये तथा आपके भीतर जो परमात्मा का प्रकाश अब तक छुपा हुआ था वो जल्द ही अनवरत हो जाये और आपके घर-संसार को सूर्य की भाँति प्रकाशमान कर दे।

मेरी आज उनसे ये वीनती भी है कि आप दीर्धायु हों, सदैव स्वस्थ रहें तथा आपके जीवन मे अम्रत, आनंद, माधुर्य और समृद्धि के रंगों की बारिश हमेशा होती रहे।

आप ने हर रोज़ की भाँति आज भी मेरी बातों को इस लेख के माध्यम से इतने प्रेम और शांति से पढा, इसके लिए मैं अनुग्रहीत हूं 🙏 मंगल शुभकामनाएं।।

रामाय नमः। श्री राम दूताय नम:। ॐ हं हनुमते नमः।।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: