Giving Yourself More Opportunities To Feel Proud..
आपका तन स्वस्थ रहे, मन प्रसन्न रहे, नियत साफ़ रहे और अपने प्रभु में विश्वास बना रहे, इसी कामना के साथ साथ मैं आज बल-बुद्धि के प्रत्यक्ष स्वरूप तथा अष्ट सिद्धि – नव निधि के दाता श्री हनुमान जी से प्रार्थना करता हूँ की इस नये साल में आप शारीरिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पहले से अधिक मजबूत हों जायें।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि ये नया साल आपके लिये और आपके परिवार में सभी के लिये असंख्य आशीर्वाद, अनगिनत शुभता और मांगल्य लेकर आये। आप इस नये साल में अपने जज़्बे, जुनून और होंसले से अपने सभी सपनों को आकार दे पाने में सफल हों और सफलता की एक नई कहानी लिख पायें।
यह साल आपके लिए अत्यंत शुभ हो, मंगलमय हो।
नववर्ष 2023 की हार्दिक बधाई 💐💐
श्री रामाय नमः। श्री राम दूताय नम:। ॐ हं हनुमते नमः।।