Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
शारदीय #नवरात्रि के दूसरे दिन जगत जननी माँ जगदम्बा के द्वितीय स्वरूप माँ #ब्रह्मचारिणी की आराधना हम सभी के जीवन में परिश्रम, लगन, करुणा, विनम्रता, निरहंकारिता, त्याग, सदाचरण एवं सयंम जैसे श्रेष्ठ गुणों का संचार करे जिससे हमारे लिये सुखी, स्वस्थ और सम्मानित जीवन जीना पहले से अधिक सहज एवं सरल हो जाये।
माँ सेे आज विशेष अनुरोध है कि हमारे जीवन की दैनिक क्रियाओं में अधिक सकारात्मकता, सहजता और सरलता आ जाये तथा हम मे वो गुण एवं उर्जा जल्द ही उत्पन्न तथा प्रकट हो जाये जिससे की हम अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर पायें। माँ के आशीर्वाद से हम सभी के सारे कष्ट, कशमकश, असमंजस और संकट जल्द ही खत्म हो जाएं, ऐसी सब मेरी कामना है। #जयमातादी 🙏
