माँ महागौरी

शारदीय #नवरात्रि की पुण्य बेला में आज #महाष्टमी के दिन हम सब आदिशक्ति माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ #महागौरी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

श्वेत वस्त्र धारिणी, वृषभवाहिनी, अष्टवर्षीय कन्या स्वरूप में माँ अत्यंत करूणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल दिखती हैं। अपने आशीर्वाद से भक्तों को अक्षय पुण्यों का अधिकारी बनाने वाली मां महागौरी को सादर प्रणाम।

माता से प्रार्थना है कि हमारी अकर्मण्यता, दुर्बलता, रुग्णता, असमंजसता, उदासीनता, खिन्नता और सभी परेशानियां का जल्द ही अंत हो जायें तथा हम सभी का परिवारिक एवं सामाजिक जीवन सदैव मंगलमय, उल्लासपूर्ण और खुशनुमा बना रहे। #जयमातादी 🙏

Leave a comment