Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आज आपको यह पता करना चाहिये कि आपके आत्म जागरण, आत्मनिर्माण, आत्म सुधार तथा आत्म विकास का कार्य कंहा तक पहुंचा है। आपके आत्मज्ञान की स्थिति क्या है?
और ये पता करना बिल्कुल भी मुश्किल नही है।
अगर अभी भी दूसरे लोगों का बर्ताव आपको प्रभावित कर रहा है, अगर अभी भी आपको दूसरों के उम्मीद पर खरा न उतरने से दुख हो रहा है, अगर अभी भी दूसरों के कुछ करने या नही करने से आपके मन को ठेस पहुंच रही है, अगर आप अभी भी उन लोगों के प्रति दयालु नही रह पाते हैं जो आपके प्रति दयालु नहीं हैं, अगर अभी भी बाहरी वातावरण आपके अंदर के बुद्ध को परेशान कर पा रहा रहा है, आपकी सरलता और सहजता में खलबली पैदा करता है तो इसका मतलब अभी कार्य बाकी है। अभी आपको और कड़े प्रयासों की जरूरत है।
अपने आप को एक बेहतर संस्करण बनाने पर काम करते रहें, अपने आत्मोद्धार में लगे रहें, और अधिक मेहनत करें।