महानवमी तथा रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आज इस आस्था, भक्ति, विश्वास, आनंद और दिव्यता से भरी हुई तस्वीर ने दिल जीत लिया।

आपको महानवमी तथा रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रभु श्री राम और जगत जननी माता नारायणी से यही प्रार्थना कि उनकी कृपा की अमृत वर्षा से आपका घर-आंगन सदा सदा के लिये रोगमुक्त और धन्य हो जाये तथा आपकी सुबुद्धि, आपके आनंद और आपके सौभाग्य का दीपक सर्वदा देदीप्यमान रहे।

ॐ नारायणी नमोस्तुते।।
ॐ राम रामाय नमः।।

Leave a comment