धनतेरस की शुभकामनाएं

देवी लक्ष्मी जी से आज प्रार्थना है कि अनन्त दीपमालाओं से प्रस्फुटित ये पावन प्रकाश आपके स्वयं के अनन्त को उजागर करने में सहायक सिद्ध हो।

मेरी सौभाग्य की देवी से ये भी प्रार्थना है कि उनकी शुभता की शक्ति हमारे जीवन, रोजमर्रा की सोच, व्यक्तित्व एवं सभी कार्यों में निरन्तर प्रकट होती रहे जिससे हमारे जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहे, समाज में सम्मान प्राप्त हो तथा हमारे वंश में, आयु, आरोग्य, सुंदरता, यश एवं वैभव में गुणात्मक वृद्धि हो।

शुभ धनत्रयोदशी।

श्रीवर्चस्वमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।
धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः॥

Leave a comment