शुभ दीपावली।

छोटी दीपावली के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई।

आपका घर आंगन खुशियों से सदा महकता रहे। आपको सौभाग्य, आरोग्य और प्रचुर मात्रा में समृद्धि तथा संवृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त हो। आपके आलोक, आनन्द, सौंदर्य और गौरवश्री में तेजी से वृद्धि हो, आज यही सब लक्ष्मी जी के श्री चरणों मे मेरी प्रार्थना है।

सद्‍भावना, सादगी, नेकनीयती तथा सकारात्मकता से पूरित रहते हुऐ निरंतर पुरुषार्थ करते रहिये और विश्वास रखिये की आपके सभी शुभ प्रयास जरूर सफल होंगे।

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥

Leave a comment