Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
ऐसा कहा जाता है कि जिन्हें उगना होता है वे तो पत्थर का सीना फाड़ के भी उग जाते हैं और जिन्हें नही, वे अत्यन्त उपजाऊ भूमि में प्रयाप्त संसाधनों के बावजूद भी नहीं उगते हैं।
आप भी आसानी से कंही भी किसी भी परिस्थिति में उग (सफल) सकते हैं। आप मे कोई कमी नही है, आप सम्पूर्ण हैं और आप मे भी प्रकृति को नियन्त्रित करने और चलाने वाली ईश्वर की असीम शक्ति निहित है। यदि आप सक्रिय इच्छाशक्ति के साथ किसी विचार को पकड़ लेते हैं, एक राह चुन लेते हैं और उस पर दृढ़ता से चलना शुरू कर देते हैं तो आपके लिए नए मार्ग अपने आप खुलते चले जाते हैं और आपकी सभी प्रार्थनाएँ, सपने, इच्छाएँ अन्ततः साकार रूप धारण कर लेती हैं।
विश्वास करिये की आपके साथ कुछ भी गलत नहीं है। बस आपको अपने व्यवहार को बदलना है, बहाने बनाना बन्द करना है, किसी भी कार्य को कल पर टालना बंद करना है, दूसरों को दोष देना बंद करना है, कीसी भी चीज को अनमने भाव से करना बंद करना है। आपको अधिक विनम्र, धन्य और हर चीज के लिये आभारी होना शुरू करना है। आपको अपने प्रयास और प्रयत्न मन लगा कर अपनी अपेक्षा से अधिक करने शुरू करने हैं और इस अपेक्षा से अधिक कार्य करने में मज़ा लेना शुरू करना है।
मैं परमेश्वर से आप के लिए प्रार्थना करता हूं कि आपकी जो भी चुनौतियां हैं, उन्हें पूरा करने में आप सफल हों। मैं उन से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और मंगलमय जीवन के लिए भी प्रार्थना करता हूं 🙏
