Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
मेरी ईश्वर से ये आत्मिक कामना है कि इस बार होलिका दहन में आपके भीतर की और आपके आस पास फैली हुई समस्त दुष्प्रवृत्तियां, नकारात्मकता, उन्माद, अहंकार, कपट तथा प्रपंचों का अंत हो जाये और दैव वृत्तियों- सद्प्रवृत्तियों, सात्विकता, शुद्धता और शुभता का उन्नयन होना शुरू हो जाये।
आपकी सुषुप्त पड़ी हुई योग्यता, सक्षमता और आपका चैतन्य आज से दूबारा जाग्रत हो जाये जिससे जल्द ही आपको इष्ट की प्राप्ति हो सके और आपके जीवन में खुशियों के नये द्वार खुल सकें।
आपके उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नचित मनोदशा की मंगलकामनाओं के साथ साथ मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी से ये भी प्रार्थना करता हूँ कि आपके जीवन और घर आंगन में प्रेम-स्नेह, हास-परिहास तथा खुशहाली के सभी रंगों की भरमार सदैव बनी रहे।
आप सभी को होलिका दहन की अनेकानेक हार्दिक मंगल शुभकामनाएं।।