शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

माँ भगवती की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। माता रानी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे।

कालका माई से प्रार्थना है कि जिन योजनाओं और इच्छाओं को पूरा करने के लिए आप मेहनत कर रहे हैं, वे माता के आशीर्वाद से जल्द ही पूरी हों और आपको मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो जाये। आध्यात्मिकता के प्रति आपका झुकाव, आपके द्वारा किये गए धार्मिक एवं सामाजिक कार्य, आपकी सक्रियता तथा सकारात्मकता माता की कृपा से आपको विशेष सम्मान दिलवाये। परिजनों, मित्रों, स्नेहीजनों और सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मजबूत हो जायें। इन सब कामनाओं के साथ साथ मेरी माता से ये भी प्रार्थना है कि आपके मन में हर्ष और उल्लास की भावना सदैव बनी रहे और आपके हाथों जल्द ही कई मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो।

कालका माई से ये भी प्रार्थना है कि नवरात्रि का यह पर्व हम सभी के जीवन में स्थिरता, दृढ़ता, आरोग्यता, खुशहाली, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।

कालका माई तेरी सदा ही जय 🙏

॥सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते॥

Kalka ji Temple, New Delhi

Leave a comment