आपके होंठों पर थिरकती हुई आत्मीय मुस्कान सदा इत्र बनकर सभी के चेहरों को महकाती रहे…

ये ज्योतिपर्व आपके जीवन मे नई खुशियां लाये, आपके जीवन को और अधिक गौरवमयी बनाये, आपकी शुभता, सुख-शांति एवं समृद्धि में तेजी से बढ़ोतरी हो, आपका स्वास्थ्य बढिया रहे और आपकी आयु में वृद्धि हो। आपका सहज, सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व तथा आपके होंठों पर थिरकती हुई आत्मीय मुस्कान सदा इत्र बनकर सभी के चेहरों को महकाती रहे, आज भगवान श्री गणेश व माता लक्ष्मी जी से यही सब प्रार्थना हैं 🙏

आप के परिवार और मित्रों के लिए दीपावली अत्यंत शुभ हो।

Leave a comment