Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
सभी प्राणियों और लोकों की रक्षा करने वाले, सभी देवों और असुरों द्वारा समान रूप से पूजे जाने वाले शिव – जो ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार हैं, जो त्याग, तपस्या, वात्सल्य तथा करुणा की मूर्ति हैं ऐसे आदि-अन्नत प्रभु शिव जी के श्री चरणों मे बारंबार नमन है, वंदन है, प्रणाम है 🙏
देवाधिदेव महादेव एवं आदिशक्ति की आराधना के पावन पर्व महाशिवरात्रि की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर भगवान शिव और माँ आदिशक्ति से प्रार्थना है कि उनकी कृपा से हमारे सामर्थ्य एवं हमारी श्रेष्ठताओं में दिनरात वृद्धि हो, हमारे जीवन मैं सदैव उत्साह, आनंद , उल्लास का वास हो तथा घर-आंगन मै शुभता ओर मांगल्य की वर्षा होती रहे। मंगल शुभकामनाएं।
हर-हर महादेव।
महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन में महाकालेश्वर की सुबह की आरती के दिव्य दर्शन।