आपके जीवन में ये फाल्गुनी मस्ती, मादकता और आनन्दोल्लास का माहौल सदा बना रहे।

याद रखिये की सिर्फ आपके होने और आपकी मौजूदगी से ही आपकी दुनिया में सब रस-रंग हैं। इसलिये सदा ख़ुश रहिये, मस्त रहिये तथा अपना विशेष ख़्याल रखिये।

आज श्री बांके बिहारी जी से प्रार्थना है की आपके जीवन में ये फाल्गुनी मस्ती, मादकता और आनन्दोल्लास का माहौल सदा बना रहे, आपके चारो ओर खिले पुष्पों की बहार सदा बनी रहे, हर तरफ बासंती हवा यूँही बहती रहे, सभी अपनो का स्नेह, समर्थन, दुलार एवं प्यार जीवन पर्यन्त आपको मिलता रहे।

फाल्गुन गुलाल लेकर आपकी देहरी पर आपको रँगने के लिये सदा बाट जोहता रहे, इसी मंगल कामना के साथ रंगों के पावन पर्व की आप को हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं 💐

Leave a comment