Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
आदि शक्ति की उपासना और आराधना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि एवं आज से शुरू हो रहे हिन्दू नववर्ष (विक्रम संवत 2080) की आपको ढेरो बधाईयां।
कालका माई के श्रीचरणों में यही प्रार्थना है की ये नवसंवत हमारे जीवन में नई खुशियां और अनेकानेक सफलताएं लेकर आए तथा हम सब का जीवन उनके आशीर्वाद से आरोग्यता, प्रसन्नता, ख़ुशहाली और आध्यात्मिकता के सभी आनंददायक रंगों से परिपूर्ण हो जाये।
माता रानी की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।
🙏जय माता दी🙏
या देवी सर्व भूतेषु, शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
