दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएँ 🙏

दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

आज माँ भगवती का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना हम सब के लिए हर प्रकार से सुखद, शुभ और कल्याणकारी हो, इसी कामना के साथ ममतामयी माँ महागौरी के श्रीचरणों में मेरा बार-बार प्रणाम है।

कालका माई से यही प्रार्थना है कि हम सब हमेशा हंसते – खिलखिलाते रहें, स्वस्थ रहें, हम सबके परिवारों में सुख-शान्ति बनी रहे तथा हमारे भण्डार अनन्त काल तक भरे रहें।

जगतजननी माँ दुर्गा के सभी नव स्वरूपों से प्रार्थना है की उनकी कृपा हमारे सभी स्नेहीजनों एवं परिजनों पर सदैव बनी रहे। 🙏जय माता दी🙏

सर्वसंकट हंत्रीत्वंहिधन ऐश्वर्य प्रदायनीम्,
ज्ञानदाचतुर्वेदमयी, महागौरीप्रणमाम्यहम्॥

Leave a comment