रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएँ।

जीवन के उच्चतम प्रतिमान, भारतीय संस्कार – सभ्यता और उसकी संवेदनाओं की प्राण सत्ता और हम सभी के आराध्य श्री रघुनाथ के अवतरण दिवस रामनवमी की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ।

नौ दिन के नवरात्रों के पश्चात जगत जननी माँ जगदम्बा से प्रार्थना है की हम सब को ऎसा सामर्थ्य और ऊर्जा प्रदान करे की जिससे हम अपने दैनिक व्यवहार में, बोली में, भावों में, आचरण और कार्यों में श्री राम जी के गुण और आदर्श अपना सकें तथा अभिव्यक्त कर सकें।

सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र एवं अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है की उनकी कृपा हम सभी के जीवन और परिवारों पर अनवरत बनीं रहे।

भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी॥

Leave a comment