मातृ दिवस की शुभकामनाएं

इतनी बड़ी दुनिया में, जो कुछ भी दृश्यमान है,
मुझे नहीं लगता, माँ से अधिक कोई बलवान है।

जो सामान्य कीट से लेकर विराट ब्रह्म की भी जननी हैं, जो असीम करुणा, वात्सल्य और ईश्वरीय अनुग्रह की साकार अभिव्यक्ति है, उन्हें यानी के सभी माताओं को #मदर्स_डे के अवसर पर कोटि-कोटि नमन है 🙏

मातृ देवो भव।

Leave a comment