Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
भगवद्गीता के माध्यम से इस संसार का मार्गदर्शन करने वाले शाश्वत सनातन भगवान श्री कृष्ण के प्रकटोत्सव की मंगलमय शुभकामनाएं।
प्रेम, ज्ञान और आनंद के प्रतीक मुरलीधर जिन्होंने सिखाया की धर्म और प्रेम की सही परिभाषा क्या है, रिश्ते कैसे निभाये जाते हैं, मर्यादा और सम्मान क्या है, प्रतिबद्धता क्या है, कर्त्तव्य का पालन कैसे किया जाता है, अपने हक के लिये कैसे लड़ा जाता है, जिनकी लीलायें आपको करुणा, दयालुता और क्षमा का महत्व सिखाती हैं उनसे आज प्रार्थना है की वे आपके आत्मसम्मान, आत्म-उत्कर्ष और जीवन-सिद्धि की यात्रा के मार्ग को प्रशस्त करें।
भगवान कृष्ण का ये जन्मोत्सव आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियाँ लेकर आए, आप सदैव स्वस्थ व प्रसन्नचित्त रहें इन्ही मंगल कामनाओं के साथ आपको एक बार पुनः कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई 🙏
