सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके,शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

माँ भगवती की अराधना और उपासना के पावन पर्व शारदीयनवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

कालका माई से प्रार्थना है कि आपके सभी शुभ कार्य और संकल्प तेजी से सिद्ध हों। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में, सकारात्मकता में, प्रसन्नता में, स्थिरता में, सामाजिक प्रतिष्ठा में, उपलब्धियों, सफलताओं एवं सौभाग्य में अद्भुत वृद्धि हो।

आपके जीवन में सम्मान, आदर, गरिमा के साथ साथ हर्ष और उल्लास भी सदैव बना रहे। आप के जीवन में नई खुशियों का जल्द ही आगमन हो। मै आज मेरे आराध्य प्रभु जी और कालका माई से ये प्रार्थना करता हूँ की उनका सुभाशीष हम सब पर सदैव बना रहे।

कालका माई तेरी सदा ही जय 🙏

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके,
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।

Leave a comment