Manifestation • Mindset • Abundance • Blessings Your future self has brought you here. Time to Align, Attract & Evolve, Now🦸
पावन पर्व ‘दुर्गा अष्टमी’ के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं मंगलकामनाएं। मैं आदिशक्ति से प्रार्थना करता हूँ कि आपके जीवन मे आज सौभाग्य का नया सवेरा हो तथा आने वाला प्रत्येक नया दिन आनंद एवं शुभता से परिपूर्ण बना रहे।
मैं उम्मीद करता हूँ कि आज की विशेष पूजा और जो भी व्रत और पूजा अर्चना आपने इन नवरात्रों में की है उससे आपको न सिर्फ असीम आनंद की प्राप्ति हुई होगी बल्कि आपके आत्मबल, हौंसले, शुभ ऊर्जा और रोग-प्रतिरोधक क्षमता में भी जरूर बढ़ोतरी हुई होगी। आपकी सकारात्मकता में और चेतना के स्तर में भी जरूर वृद्धि हुई होगी। मुझे ये भी उम्मीद है कि आपकी अकर्मण्यता, दुर्बलता, असमंजसता, उदासीनता, मूढ़ता, बेवक़ूफ़ीयों, जड़ता और खामियों में भी थोड़ी बहुत कमी आएगी या आयी होगी।
मैं आज अपने आराध्य प्रभु जी और कालका माई से ये प्रार्थना करता हूँ की जल्द ही आप आवश्यक और अनावश्यक, उचित और अनुचित तथा योग्य और अयोग्य में फर्क कर पाने में समर्थ हो जायें जिससे आपके सद्-संकल्पों को गति मिल सके तथा आपको नये सुखद अनुभव और नई सफलतायें प्राप्त हो सकें।
उनसे आज ये भी प्रार्थना है की आपका परिवारिक एवं सामाजिक जीवन सदैव मंगलमय, उल्लासपूर्ण और खुशनुमा बना रहे तथा आपका घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे और वँहा अविराम मांगल्य की वर्षा होती रहे।
इन्ही सब मंगलकामनाओं के साथ एक बार पुनः दुर्गा अष्टमी की मंगलमय शुभकामनाएं 💐
सर्वसंकट हंत्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्।
ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाभ्यहम्।।

