अत्यंत पवित्र, पुण्यदायक और भगवान श्री हरि के प्रिय कार्तिक मास की अनेकोनेक शुभकामनाएँ 🚩

कल से शुरू हुए अत्यंत पवित्र, पुण्यदायक और भगवान श्री हरि के प्रिय कार्तिक मास की अनेकोनेक शुभकामनाएँ 🚩

श्रीमन नारायण, माता तुलसी और मेरे आराध्य प्रभु से प्रार्थना है की आपके कार्तिक स्नान, दीप दान और तुलसी पुजन को सफल बनायें।

प्रभु से ये भी प्रार्थना है कि हम सब में दिन प्रतिदिन भक्ति और श्रद्धा दृढ़ होती चली जाये। हमारे जीवन में जो जो भी व्यर्थ है, वह अपने आप छूटता चला जाये तथा जो सार्थक है, वह बढ़ता चला जाये एवं गहरा होता चला जाये। आप स्वस्थ रहें, हंसते-मुस्कुराते, गाते-गुनगुनाते रहें तथा अपनी मस्ती में बने रहें। मंगल शुभकामनाएं।

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।
श्री रामाय नमः। ॐ हं हनुमते नमः।।

Leave a comment