आपकी दीपावली अत्यंत शुभ, सुखमय एवं मंगलमय हो 🙏

दीपावली के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। यह पर्व आप सभी के जीवन में आनंद, उल्लास, सुख-समृद्धि, नई खुशियां एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मंगलकामना है।

जैसे आज की दीपमालिका अमावस्या के घोर अंधेरे को मिटा कर अपने आस पास को रोशनी से भर देगी, वैसे ही मुझे उम्मीद है कि आप भी स्वयं दीपक बन कर इस संसार को अपने सदगुणों, सद्कर्मों, अच्छी सोच – समझ तथा अपने प्रकाश से आलोकित कर देंगे और सदा प्रकाशित रखेंगे।

आपकी #दीपावली आपके और आपके परिवार के लिए अत्यंत शुभ, सुखमय एवं मंगलमय हो 🙏

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योति नमोऽस्तुते॥
दीपो ज्योति परं ब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोऽस्तुते॥

Leave a comment