हमें और अन्य सभी parents को बच्चों से क्या उपहार चाहिये इस नए साल पर???

ये मेरी अपनी बात है जो मेरे और उन सभी बच्चों के लिए है जो समझते हैं कि वे बड़े हो चुके हैं:

मेरे बच्चे जब भी मुझसे पूछते हैं कि मुझे क्या तोहफा चाहिये मेरे जन्मदिन पर, मेरी anniversary पर या नए साल पर, दीवाली पर या अन्य किसी भी मौके पर तो मुझे मेरा बड़ा मन करता है कि मैं बताऊं की असल मुझे क्या चाहिये। मैं कई बार कह भी देता हूँ और नही भी कह पाता हूँ, लेकिन अगर आप सच मे जानना चाहते हो तो ये सब जो मैंने लिखा है यंहा, ये चाहता हूं:

  • मैं चाहता हूं कि आप मुझ से बात करते रहें रोज़ और मिलते रहें।
  • मैं चाहता हूं कि आप मुझसे बहुत सारे प्रश्न पूछें, मेरी सलाह मांगे, राय मशविरा करें और हो सके तो उन सलाहों को माने।
  • मुझे अपनी सब छोटी बड़ी समस्या बतायें और मेरी मदद खुल कर बेहिसाब और बेहिचक मांगे।
  • मैं चाहता हूं कि आप आएं और अपने जीवन के बारे में बात करें, सब कुछ जो भी जैसा भी अभी चल रहा है या जैसी आपको उम्मीद है।
  • अपने दोस्तों के बारे में, घर के बारे में, अपने कुत्ते बिल्ली के बारे में, अपनी चिंताओं और खुशियों के बारे में अपनी नौकरी या व्यपार के बारे में मुझे बतायें, अधिक से अधिक बतायें।
  • मैं चाहता हूं कि आप अपना दैनिक जीवन मेरे साथ साझा करते रहें, आज भी और हर दिन।
  • आप आयें और मेरे साथ हंसे। और बहुत चाहता हूं कि कुछ और नही तो मुझ पर हंसे, मेरी पुरानी सोच, पुराने कपड़े या मेरे दकियानूसी विचारों पर हंसे।
  • मुझे कोई परवाह नहीं है किसी भी बात की, बस आपकी हंसी सुनना ही मेरे लिए संगीत है और इस जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
  • मैं चाहता हूं कि आप अपना सारा का सारा पैसा और समय अपने लिए बेहतर जीवन बनाने में खर्च करें, मेरे लिये उसे खर्च करने की जरूरत नही है।

जब जब आप मुझसे पूछते हैं कि मेरे लिये क्या ले कर आयें तो मेरा मन करता है कि मैं आपसे ये सब कहूँ और कहूँ की मेरे पास वो सब चीज़ें हैं जिनकी मुझे ज़रूरत है। मैं बस आपको सफल, स्वस्थ, खुश और हंसते हुए देखना चाहता हूं।

मेरा ऎसा मानना है कि ये जो मेरे विचार हैं वो सभी parents के होंगे और वो भी सभी शायद इस नए साल पर या अन्य सभी मौकों पर बस यही सब उपहार चाहते होंगे अपने अपने बच्चों से। इसलिए इस नये साल पर मुझे उम्मीद है कि न सिर्फ मेरे बच्चे बल्कि बाकी सब वयस्क बच्चे भी अपने अपने parents को ये सब उपहार दे कर उन्हें खुश कर देंगे – मालामाल कर देंगे।

Leave a comment